Document

ज्वालामुखी बस स्टैंड से HRTC की बस को लेकर फरार हो गया सनकी आदमी, पुलिस ने दाडलाघाट में दबोचा

ज्वालामुखी बस स्टैंड से HRTC की बस को लेकर फरार हो गया सनकी आदमी, पुलिस ने दाडलाघाट में दबोचा

अर्की।
शिमला के साथ लगती जगह शोघी का रहने वाला एक व्यक्ति ज्वालामुखी बस स्टैंड से पथ परिवहन निगम की बस को बीती रात यहां से लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर देहरा डिपू अशोक कुमार ने इसकी शिकायत थाना ज्वालाजी में दर्ज करवाई। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई ओर गायब हुई बस खोजने को लेकर सभी पुलिस थाना में इस बाबत सूचित किया, साथ ही बस स्टैंड व अन्य जगह लगे सी सी टी वी फुटेज खंगालने शुरू किए।

kips1025

हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चंद ही घण्टों में ज्वालामुखी बस स्टैंड से चोरी हुई बस को दाड़लाघाट से कुछ किलोमीटर दूरी पर बस सहित आरोपी को काबू किया। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट स्तिथ चौकी की पुलिस टीम ने बस को अपने काबू किया, साथ ही इसकी सूचना ज्वालामुखी थाने में दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ज्वालाजी जीत सिंह के नेतृत्व में ए एस आई बलदेव राज शर्मा व उनकी पुलिस टीम बस सहित आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के लिए रवाना हुई।

इस मामले को लेकर आर एम देहरा कुशल कुमार ने बताया कि बस के चोरी होने की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलने के बाद इस सबन्ध में थाना ज्वालामुखी में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube