अमित ठाकुर (परवाणू)
अभी गर्मी नें अपना असल रंग भी नहीं दिखाया और परवाणू के टकसाल वासिओं को अभी से पीने के पानी से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है| टकसाल कालोनी में पानी को लेकर अभी से हाहाकार मचा हुआ है क्यूंकि पानी कभी आता है और कभी नहीं| टकसाल वासियों की मानें तो बीते कुछ दिनों से IPH Water Supply विभाग का पानी लगभग 10 दिनों के बाद आ रहा है जिसकी वजह से ग्राम वासियों की समस्या एक दम जायज़ है|
कहा जा रहा है की कुछ दिनों से टकसाल में वॉटर सप्लाई मोटर ख़राब हो गई थी जिसकी वजह से पानी की समस्या उत्पन हुई लेकिन मोटर ठीक होने के बाद भी पानी की सप्लाई लगभग सात दिनों के बाद हो रही है और यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले गर्मी के महीनों में यह समस्या और भयानक स्थिति में बदल जाएगी|
टकसाल ग्राम वासियों नें सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से पानी की समस्या को लेकर अपील की है कि इस समस्या का शीघ्रता से निवारण किया जाऐ जिस से की यह समस्या आने वाले दिनों में उत्पन ना हो और यह भी मांग की यदि कोई पानी की बर्बादी करता हुआ पाया जाए तो उसके ख़िलाफ़ क़ानूनन सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए|