Document

टीवी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-2 के सेमीफाइनल में पहुंची दीक्षा पंडित

सोलन की बेटी दीक्षा पंडित के भजन "दीवानी शेरावाली दी" का पोस्टर टी-सीरिज के बैनर तले हुआ रिलीज

परवाणू|
परमाणु की दीक्षा पंडित ने एक बहुत प्रतिष्ठित टीवी शो इंडियन टैलेंट फाइट सीजन-2 के संगीत मुकाबले में थिएटर राउंड क्लियर कर अब सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। संगीत मुकाबला 22 अप्रैल को E24 टीवी पर प्रसारित किया गया। जबकि थिएटर ऑन का प्रसारण शनिवार को अंजन टीवी पर प्रसारित किया गया था।

kips1025

दीक्षा ने इस गायन प्रतियोगिता के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन एडमिशन दिया था। इसके बाद उसका मेगा ऑडिशन के लिए चयन हुआ था। जिसका आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ। बिग ऑडिशन क्लियर करने के बाद उसका चयन टीवी स्टूडियो राउंड में के लिए हुआ जो कि उतराखंड के रूडकी में हुआ, जिसका प्रसारण E24 टीवी पर हो चुका है जिसमें अपनी गायकी का लोहा मनवाने के बाद दीक्षा का सिलेक्शन इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड के लिए हो गया।

गौरतलब है कि हिमाचल की सिंगर दीक्षा पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था। दीक्षा परवाणू के साथ लगते गांव बायला की निवासी है। दीक्षा को बचपन से ही संगीत के प्रति विशेष रूचि है,और इसी क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा करना चाहती है। दीक्षा ने हिमाचल के साथ अन्य राज्यों में भी अपनी पहचान बनाई है।

दीक्षा को अभी हाल ही में उन्हें देवभूमि कला मंच द्वारा स्टार ऑफ़ देवभूमि अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों दीक्षा का सारेगामा के लिए सिलेक्शन हुआ था। दीक्षा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जवानो के इए गीत रिलीज किया गया। बलिदानों पर आधारित गीत जवानों के लिए श्रोताओं का खूब प्यरा मिला था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube