धर्मपुर के साथ लगते राउडी काथला गांव की 12 वर्षीय महक वर्मा टेली फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी । महक का चयन राष्ट्रीय स्तर पर नशे के थीम पर बन रही एक टेली फिल्म में बतौर लीड चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ है ।
महक के पिता पवन शूलिनी ने बताया कि इस टेली फिल्म को सिरमौर के कपिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं । इसे नेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि महक को छोटी उम्र से ही नृत्य और अभिनय का शौक हैं । हाल ही में उसका इंडियाज टैलेंट सीजन -2 के ऑनलाइन डांस कंपीटीशन में हुआ है । यह फिल्म धूम्रपान के दुष्प्रभाव और उससे प्रभावित होने वाले पारिवारिक जीवन की पृष्ठभूमि पर आधारित है ।