अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू के साथ लगती जाबली पंचायत कें गाव सूजी से बीती रात तेंदुए का क़हर देखने को मिला | रात्री क़रीब दस बजे लड़की घर से बाहर की और आई तो सामने से तेंदुए ने अचानक लड़की पर हमला कर दिया, लड़की को तेंदुआ उसके घर से घसीटता हुआ कुछ दूर खेतों तक ले गया उसी समय लड़की की चीख सुन कर लड़की का पिता बाहर आया लड़की को तेंदुए ने जकड़ रखा देख पिता नें निर्भय होकर तेंदुए के पीछे छलांग लगाई, और लाठी और पत्थर से तेंदुए को मारना शुरू किया । कुछ समय बाद साथ लगते अन्य घरों से भी कुछ लोग बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया जिस वजह से तेंदुआ लड़की को खेत में ही छोड़कर भाग गया ।
इस घट्ना की शिकायत स्थानीय वार्ड पंच लाज किशोर अत्री ने वन विभाग को कर दी है व उचित कदम उठाने की मांग की और कहा कब तक ग्रामवासी डर के साये में अपना जिवन यापन करते रहेंगे | वार्ड पंच ने वन विभाग से इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग की |
बता दें वन विभाग पहले ही जाबली क्षेत्र, जँगेसु क्षेत्र व साथ लगते क्षेत्रों में तेंदुए के होनें बारे सूचित कर चुका है और ग्राम वासियों को सावधान रहने की अपील भी कर चुका है !