बद्दी।
सोलन जिले के बद्दी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां स्कूल के निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दो बच्चे डूबने से दोनों की मौका पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार को भारी बारिश के चलते सेफ्टी टैंक में पानी भर गया। बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे और इस दौरान टैंक में गिरने के बाद डूब गए
सूचना मिलने के बाद मानपुरा पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूर के परिवार किशनपुरा के पास एक किराए के मकान में रहता है। यहां पर 3 बच्चे खेल रहे थे। इनमें से दो निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में जा गिरे और उनकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई।
बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। एक साथ दो बच्चों की मौत का सदमा परिवार वाले सहन नहीं कर पा रहे हैं। परिजनों ने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।