सोलन जिला के अर्की में एक व्यक्ति के नाम पर जाली दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति को जब इस बारे में जानकारी पता चली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को बसंत लाल पुत्र राम सिंह निवासी बेहल अर्की ने पुलिस थाना में शिकायत दी कि दिनांक-27.01.2023 को इसे JCC बैंक सेवड़ा चण्डी की तरफ से नोटिस प्राप्त हुआ कि इसके KCC लोन की 4,93,000/- रुपये की देनदारी बकाया होने की जानकारी मिली। बैंक से पता करने पर इसे मालुम हुआ कि उपरोक्त बैंक के भूतपूर्व मैनेजर रामपाल व रमेश कुमार निवासी हनुमान बड़ोग ने मिलकर धोखे से इसके नाम से जाली दस्तावेज तैयार किए तथा बैंक से लोन लिया ।
पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग आधीन धारा 420, 120B, 467, 471, 34, 415 भारतीय दण्ड सहिंता में मामला पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।