Document

दिल्ली में मानव भारती विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों का रैकेट चलाने वाला सरगना गिरफ्तार

fake degree

प्रजासत्ता|
मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले में एसआईटी की जांच चली हुई है जिसमें कई अहम खुलासे होते जा रहे हैं|जांच में यह पता चला है की फर्जी डिग्रियों का यह जाल देश में बुरी तरह फैला हुआ है| मामले की तफ्तीश में जुटी विशेष जांच टीम (एसआईटी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

kips1025

जानकारी मिली है कि टीम ने फर्जी डिग्री रैकेट का दिल्ली में संचालन करने वाले मुख्य एजेंट अजय कुमार को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले अजय की तलाश में लंबे समय से एसआईटी की एक टीम दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। आखिरकार उसको दबोचने में सफलता मिल ही गई| बताया जा रहा है कि यह छोटे एजेंटों के जरिये दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के अलावा बिहार में फर्जी डिग्री बेचने का गोरखधंधा चलाता था।

गौर हो कि जिस तरह जम्मू से गिरफ्तार एजेंट मनु जम्वाल पूरे जम्मू-कश्मीर के एजेंटों के ग्रुप को संचालित करता था, उसी तरह अजय दिल्ली में मुख्य एजेंट था। एजेंट के गिरफ्त में आने के बाद अब पुलिस उसके कई ठिकानों पर दबिश देकर फर्जी डिग्रियां बरामद करने में जुटी है।

बता दें कि फर्जी डिग्री मामले में एसआईटी अब तक विश्वविद्यालय के मालिक राज कुमार राणा समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मानव भारती विश्वविद्यालय का फर्जी डिग्रियों का मामला पहली बार तब सामने आया था जब हरियाणा की एक महिला ने इसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था| बताया जाता है कि डिग्रियां कोरियर के माध्यम से छात्रों तक भेजी जाती थी और यह डिग्रियां सोलन जिला से नहीं बल्कि के अलग-अलग राज्यों से कुरियर की जाती थी। मानव भारती विश्वविद्यालय के तार माधव विद्यालय राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस पहली बार मानव भारती में रेड के लिए गई थी तो वहां पर माधव विश्वविद्यालय की सैकड़ों फर्जी डिग्रियां बरामद हुई थी। अभी पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube