अमित ठाकुर | परवाणू
हिमाचल प्रदेश का मुख्य द्वार कहे जानें वाले परवाणू शहर में दिवाली के अवसर पर इस बार काफ़ी रौनक देखने को मिली, परवाणू बाज़ार सजा हुआ रहा । शहर वासियों ने इस दिवाली पर जम कर खरीददारी की । कोरोना काल को देखते हुए पिछ्ले लगभग दो वर्षों से दिवाली व अन्य त्योहारो में खरीददारी का रंग फीका ही रहता था जबकि इस बार दिवाली पर बाज़ार पूरी तरह सजे रहे लोगो ने इस बार जम कर खरीददारी की चाहे वह मिठाइयां हो, सोना चांदी, बर्तन, कपड़े या फ़िर अन्य साजो सजावट का सामान। इस बार दुकानों पर खरीददारी को लेकर जम कर भीड़ उमड़ी जिसके फलस्वरूप परवाणू के स्थानीय दुकानदार भी ख़ुश नज़र आएं।
दिवाली के अवसर पर कोरोना नियमों की भी जम कर धज्जियां उड़ाई गई, जिस प्रकार की भीड़ इस दिवाली पर बाज़ारों में देखने को मिली उस में लोगो द्वारा दो गज दूरी तो छोडो, मास्क तक का इस्तेमाल नहीं किया गया। दिवाली पर परवाणू में जारी नियमों में पटाखों को बेचने व खरीददारी के लिये प्रशासन द्वारा स्थान दिया गया था, परंतु फ़िर भी दुकानदारों ने सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर बाज़ार में ही अपनी दुकानों पर पटाखे बेचने का काम किया व कुछ लोगो ने बीच बाज़ार सड़क के किनारे पटाखों के छोटे छोटे स्टाल लगाऐ गए । परवाणू प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों के उलंघन पर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की ।