जीएल कश्यप । बद्दी
स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण, समाजिक न्याय अधिकारिता, श्रम एवम रोजगार मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल का दून विधानसभा क्षेत्र के झाड़माजरी (बद्दी) में पहली बार पधारने पर कोली समाज के जिला उपाध्यक्ष अच्छर पाल कौशल की अगुवाई में सोमवार को बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कोली समाज के लोगो की तरफ से अच्छर पाल कौशल ने बुक्के, शाल व टोपी पहनाकर केबिनेट मंत्री डॉ धनी राम शांडिल व
सीपीएस का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सीपीएस एवम दून के विधायक राम कुमार चौधरी, मदन लाल चौधरी,नगर परिषद बद्दी के पार्षद सुरजीत चौधरी, राम प्रकाश रनोट, सुरेंदर रघुवंशी,संजीव बस्सी, आदित्य चड्ढा, हेम चंद कश्यप, विक्रम ठाकुर, सोहन लाल रघुवंशी, कृष्ण चौहान, सुनील कुमार,रीनू, उर्मिला, नीता चौहान, नंद लाल, सोम नाथ, अशोक, हरीश, कार्तिक कौशल, अनिल, विक्की, किशोरी लाल, विमल, श्याम लाल, जोगिन्दर, देवी राम, स्वर्ण चौहान, जग्गनाथ, सोनू आदि समाज के गणमान्य लोग व कुंजहाल प्लांखवाला, झाड़माजरी बरोटीवाला व बद्दी के बहुत से नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री ने कोली समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।