जी.एल.कश्यप|
स्वास्थ्य खण्ड चण्डी के तहत ग्राम पंचायत पट्टा नाली के गांव बधौनीघाट में 30 वर्ष पहले खुले स्वास्थ्य उप केंद्र में पिछले दो वर्षों से ताला लटका हुआ है। जिस कारण पंचायत के पांच वार्ड परोल, शलगा, कथलोह, कैंथा व कुनाना की दो हजार आबादी स्वास्थ्य सुविधा से महरूम है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ।
दून विधानसभा के बधौनीघाट स्वास्थ्य उप केंद्र में दो साल से लटका है ताला
