दून विधानसभा में कांग्रेस भाजपा के लिए चुनौती बने आजाद प्रत्याशी देशराज चौहान

Photo of author

Tek Raj


दून विधानसभा में कांग्रेस भाजपा के लिए चुनौती बने आजाद प्रत्याशी देशराज चौहान

बद्दी|
दून विधानसभा की कालू झिंडा पंचायत के पूर्व प्रधान व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी देशराज चौहान ने शुक्रवार को अपने हजारों समर्थकों सहित बतौर आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दून क्षेत्र में अब तक तीन उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। बता दें कि पूर्व में प्रधान रहे देशराज चौहान वर्तमान पिछले कई दशकों से सामाजिक सेवा में लीन है।उनका एक मात्र लक्ष्य समाज सेवा बन गया है। सुबह से देर शाम तक वे लोगों के बीच रहते हैं।

x
Popup Ad Example