परवाणू|
परवाणू के निजी होटल में अपने दोस्त के साथ बर्थडे मनाने आई युवती से युवक के दोस्तों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता ने इस बारे में पूलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई है। पीडिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित युवती (21 वर्षीय) निवासी यमुनानगर हरियाणा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि 19 मार्च को यमुनानगर से अपने दोस्त मोहित जोकि हरियाणा का रहने वाला है जिसे यह 2-3 महीने से जानती थी, पिंजौर, हरियाणा लाईटों पर मोहित व उसके दो दोस्तों को गाड़ी में मिली। जिनके साथ यह रेड चिमनी होटल परवाणु पहुंचें। पीडिता मोहित के साथ होटल के कमरे में पहुंची जहां पहले से ही एक लड़की व दो लड़के मोहित के दोस्त मौजूद थे।
इन सभी ने मोहित का बर्थडे मनाया उसके बाद यह मोहित के साथ दूसरे कमरे में चली गई। जहाँ इसने मोहित के साथ रजामंदी से संबंध बनाए। जिसके बाद यह मोहित के साथ बीयर पीने के लिए दोबारा पहले वाले कमरे में आई जहाँ पर मोहित के दो दोस्त जयवीर और अमित पहले से ही मौजूद थे। पीडिता ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने मिलकर इसके साथ जबरदस्ती व इसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए हैं। पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।