सोलन|
आसमान फाउंडेशन द्वारा धर्मपुर के शागुली गांव में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 14-15 मई को आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की और बाहरी राज्यों की भी कई टीमों ने आवेदन किया है। यह टूर्नामेंट 2 कैटेगरी में होगा पहली कैटेगरी में 19 वर्ष से नीचे के युवा ₹700 की एंट्री फीस देकर अपनी टीम के साथ मैच खेल सकेंगे और दूसरी कैटेगरी में 19 वर्ष से ऊपर के युवा ₹1000 की एंट्री देखकर अपनी टीम के साथ मैच खेल सकेंगे।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन 15 मई को समापन में मुख्य अतिथि के रूप में कसौली के मुख्य समाजसेवी हरमेल धीमान खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाएंगे। आसमान फाउंडेशन के अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि यह फाउंडेशन है समय-समय पर खेलों को बढ़ावा देने और प्रकृति को संजो कर रखने के लिए कई प्रकार के आयोजन करती आ रही है और आगे भी इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में करती रहेगी