सोलन
पुलिस थाना धर्मपुर के शौचालय में युवक के फंदा लगाकर जान देने के मामले में ड्यूटी पर तैनात संतरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि थाना प्रभारी समेत, रात्रि जांच अधिकारी और मुंशी को कारण बताओ नोटिस किया है। इन सभी से मामले में लिखित जवाब मांगा गया है। वहीं अब जवाब आने के बाद मामले में पुलिस आगामी विभागीय कार्रवाई करेगी।
एएसपी अजय राणा ने बताया कि मामले में संतरी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि तीन थाना प्रभारी समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि धर्मपुर थाने में गुरुवार रात को शटरिंग चोरी मामले में गिरफ्तार एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। युवक ने कंबल को फाड़कर रस्सी बनाई और उसके बाद युवक ने शौचालय में जाकर फंदा लगा दिया था।11 जनवरी को गिरफ्तार किया था।