Document

धर्मपुर थाने में फंदा लगाने के मामले में तीन को कारण बताओ नोटिस, संतरी निलंबित

KARRVAI

सोलन
पुलिस थाना धर्मपुर के शौचालय में युवक के फंदा लगाकर जान देने के मामले में ड्यूटी पर तैनात संतरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि थाना प्रभारी समेत, रात्रि जांच अधिकारी और मुंशी को कारण बताओ नोटिस किया है। इन सभी से मामले में लिखित जवाब मांगा गया है। वहीं अब जवाब आने के बाद मामले में पुलिस आगामी विभागीय कार्रवाई करेगी।

kips1025

एएसपी अजय राणा ने बताया कि मामले में संतरी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि तीन थाना प्रभारी समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की जांच जारी है।

बता दें कि धर्मपुर थाने में गुरुवार रात को शटरिंग चोरी मामले में गिरफ्तार एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। युवक ने कंबल को फाड़कर रस्सी बनाई और उसके बाद युवक ने शौचालय में जाकर फंदा लगा दिया था।11 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube