Document

धुंधन में छात्र की पिटाई मामले में चार्जशीट की तैयारी में पुलिस

अर्की।
अर्की विधानसभा के धुंधन क्षेत्र में छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस चार्जशीट बनाने की तैयारी में है जिसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा । बता दें बीते मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन के कुछ छात्रों ने एक निजी स्कूल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर कुछ विद्यार्थियों ने मिलकर पीटा था निजी स्कूल का छात्र दी थी । इसके बाद निजी स्कूल के छात्र ने मुकदमा दर्ज करवाया था । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल करवाया जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।

kips1025

फिलहाल पुलिस ने पिटाई करने वाले से लोहे की रॉड तथा अन्य सामग्री को बरामद कर लिया है । आरोपी छात्रों को पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है । उधर मारपीट में शामिल छात्रों को विद्यालय से पहले ही निष्कासित कर दिया गया है।

वहीं पुलिस मारपीट वाले वीडियो को पुलिस गहनता से खंगाल रही है और चार्जशीट बनाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में किसी भी युवक को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube