मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए ही प्रदेश सरकार ने 03 नए नगर निगम सृजित किए और जनसंख्या एवं तीव्र विकास की दृष्टि से नगर निगम के लिए सोलन शहर का दावा सबसे मजबूत था। जय राम ठाकुर आज सोलन में वार्ड नम्बर 04 चम्बाघाट सलोगड़ा से भाजपा प्रत्याशी स्वाति, वार्ड नम्बर 17 बसाल पट्टी कथेड़ से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार तथा वार्ड नम्बर 03 कथेड़ से भाजपा प्रत्याशी रजनी बाला के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
नगर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों अगले 5 वर्ष तक नहीं लगाया जाएगा कोई कर :- मुख्यमंत्री
