नगर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों अगले 5 वर्ष तक नहीं लगाया जाएगा कोई कर :- मुख्यमंत्री

Photo of author

Tek Raj


cm in solan

मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए ही प्रदेश सरकार ने 03 नए नगर निगम सृजित किए और जनसंख्या एवं तीव्र विकास की दृष्टि से नगर निगम के लिए सोलन शहर का दावा सबसे मजबूत था। जय राम ठाकुर आज सोलन में वार्ड नम्बर 04 चम्बाघाट सलोगड़ा से भाजपा प्रत्याशी स्वाति, वार्ड नम्बर 17 बसाल पट्टी कथेड़ से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार तथा वार्ड नम्बर 03 कथेड़ से भाजपा प्रत्याशी रजनी बाला के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

x
Popup Ad Example