प्रजासत्ता|
नगर पंचायत कण्डाघाट के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरान्त वार्ड नम्बर 01 से वार्ड नम्बर 07 तक के लिए अब कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नम्बर 01 से वार्ड नम्बर 07 के लिए कुल 06 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने दी।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-01 सिलहारी से कुल 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें जितेन्द्र कुमार, निवासी ब्रिज विला, सिलहारी को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा राजेन्द्र कुमार, निवासी सिलहारी कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि वार्ड नम्बर-02 हिमुडा से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पुनीत शर्मा, निवासी समीप हिमुडा काॅलोनी कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा मनीष कुमार शर्मा, निवासी हिमुडा काॅलोनी कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-03 पड़ाव से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें मुस्कान आजाद, निवासी समीप लोक निर्माण विभाग, कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा सुषमा, निवासी पड़ाव कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-04 दोलग से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कलावती, निवासी गांव दोलग, कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा किरणा बाला, निवासी गांव दोलग, कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें मनीष सूद, निवासी समीप डिग्री काॅलेज, कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा मयूर मेहता, निवासी गांव सिरीनगर कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-06 लोअर बाजार से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अर्चना, निवासी मकान नम्बर-237, कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा स्नेह , निवासी लोअर बाजार, कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गीता देवी, निवासी गांव सिलहारी, कण्डाघाट को ‘कुर्सी’ चुनाव चिन्ह तथा सरोज, निवासी गांव सिलहारी, कण्डाघाट को ‘ताला और चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।