प्रजासत्ता|नालागढ़
बीवीएन में पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है| पुलिस कर्मी युवक को एक नहीं बल्कि कई केस में फ़साने की धमकी देता है| अब पुलिसकर्मी की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है|
ऑडियो में नालागढ़ थाने के तहत एएसआई पर रिश्वत मांगने वह गालियां देने का गंभीर आरोप लगा है। एक दुकानदार ने आरोप लगाए है जो कि मीट की दुकान चलाता है। दुकानदार का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उसे सट्टा लगाते हुए पकड़ा था और उस पर झूठा शराब का केस बना दिया है। जब दुकानदार ने उस पुलिसकर्मी से पूछा कि उसके पास तो शराब थी ही नहीं तो पुलिसकर्मी ने केस रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की है । इस बीच दुकानदार व पुलिसकर्मी की बातचीत रिकॉर्ड हो गई है।
उधर पुलिस एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि अगर तथ्य सही पाए गए तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और अगर आरोप लगानेवाला झूठा निकला उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं ।