अनवर|नालागढ़
जिला सोलन के नालागढ़ में 13 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने ही दिया बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। पड़ोसी ने बच्ची को अकेला पाकर दुराचार की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुासार पीड़ित बच्ची अपने माता-पिता के साथ नालागढ़ में किराये के मकान में रहती है। पीड़ित के माता पिता काम पर गए थे। बच्ची को अकेला कमरे पर पाकर आरोपी ने इस घिनौनी बारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित बच्ची ने अपने परिजनों को आप-बीती सुनाई। परिजनों ने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज़ करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी बद्दी नवदीप ने बताया कि ऐसा मामला आया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है| जबकि आरोपी के भाई ने इस बात से इनकार किया है कि उसके भाई ने कोई रेप किया है उसका कहना है कि उसके भाई को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है|