नालगढ़।
नालागढ़ कांग्रेस में एक बार फिर आपसी गुटबाजी खुल कर सामने आ रही है। एक तरफ नालागढ़ क्षेत्र से मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा है तो दूसरी तरफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर पिछली बार चुनाव लड़ने वाले बाबा हरदीप सिंह टिकेट को लेकर आमने सामने आ चुके हैं।
बता दें कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले व इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने एक बार फिर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़के की दावेदारी की ताल ठोक दी है।
बाबा हरदीप सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास स्थान ढाना में एक बैठक की और बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर सलाह की गई और आगामी चुनावों को लेकर एक रणनीति भी तैयार की गई। इस दौरान बाबा अपनी ही पार्टी के विधायक लखविंदर राणा और पूर्व विधायक के एल ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोला।
वहीं बाबा हरदीप सिंह के कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से लोगों को बाबा हरदीप सिंह का साथ देने के लिए हाथ खड़े करने के लिए कहा तो जब लोगों से एक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर बाबा हरदीप सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो क्या नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका साथ देगी तो बैठक में मौजूद सभी लोगों ने ऊपर हाथ खड़े करके बाबा हरदीप सिंह को आजाद चुनाव लड़ने के लिए भी साथ देने की बात कही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि पिछले साढे 4 सालों में ना तो पूर्व विधायक विकास करवा सके हैं और ना ही अपनी ही पार्टी के मौजूदा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि लखविंदर सिंह राणा क्षेत्र का विकास करवाने में कामयाब नहीं रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस हाईकमान सर्वे के आधार पर टिकट आवंटित करें और अगर टिकट आवंटित सर्वे में किसी की खिलाफत की गई तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आना है तो टिकट सर्वे के आधार पर होना चाहिए ताकि अच्छे व्यक्ति को टिकट दिया जाए जो पार्टी को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत दिला सके।