Document

नालागढ़: टाटा-पतंजलि-हार्पिक-डाबर के नकली प्रोडक्ट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

नालागढ़: टाटा-पतंजलि-हार्पिक-डाबर के नकली प्रोडक्ट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

प्रजासत्ता|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ क्षेत्र में नकली प्रोडक्ट का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने में संलिप्त कई लोगों को पकड़ा जा चुका है। ताज़ा मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर नकली प्रोडक्ट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिला पुलिस बद्दी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

kips1025

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौंकीवाला में एक गोदाम भी सील किया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चौकींवाला के गोदाम से जाली माल पकड़ा गया और मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अरुण कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ा है।

डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि पुलिस को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) में नामी कंपनियों के लेबल लगाकर नकली प्रोडक्ट बेचने के संबंध में शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस गिरोह की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी।SI रमेश ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने चौकींवाला स्थित गोदाम पर छापा मारा। गोदाम से नामी कंपनियों के लेबल लगाकर तैयार किए गए जाली उत्पादों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार पुत्र हरपाल निवासी मुरादाबाद के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नालागढ़ में कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि गोदाम से हार्पिक के 626 बॉटल, गुलाब जल के 774, सरसों तेल 117 लीटर और 297 किलो टाटा नमक के पैक बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार चौंकीवाला स्थित गोदाम से पुलिस ने कई बड़ी कंपनियों के नाम पर तैयार किए गए नकली प्रोडक्ट कब्जे में लिए हैं। पुलिस को मौके से टाटा साल्ट, पंतजलि तेल और डाबर कंपनी का रोज वॉटर जूस, बाथरूम क्लिनर हार्पिक, बरामद किया है। इन्हें जाली तौर पर तैयार करके बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर बेचा जाना था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube