Document

नालागढ़: पत्नी के पुराने प्रेमी की पति ने बेरहमी से की हत्या,3 गिरफ्तार

नालागढ़ः सड़क के किनारे बोरे में मिला युवक का शव

नालागढ़ की कसम्बोवाल में बीते दिनों बोरे में युवक की लाश मिलने के मामले को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है| पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है| हत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है जिसका खुलासा पुलिस जाँच में हुआ है| मिली जानकारी मुताबिक कसम्बोवाल गांव में सड़क किनारे फेंके गए शव की पहचान नरेंद्र सलूनी चंबा निवासी के रूप में हुई|
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक चालक का काम करता था|

kips1025

जानकारी के अनुसार, युवक नरेंद्र कुमार का एक आरोपी की पत्नी के साथ पुराने प्रेम संबंध थे| इसका पता चलते ही पति ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लान बनाया और नरेंद्र कुमार को बड़ी बेरहमी से मारकर कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे बोरे में डालकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए|

इसके बाद कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम शिमला से बुलाकर मामले से जुड़े तथ्य एकत्रित किए और कुछ ही दिनों की तफ्तीश के बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया|डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube