Document

नालागढ़ में 8 साल पहले बच्ची से दुष्कर्म मामले में 2 को 7-7 साल की सजा

Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News

सोलन|
सोलन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में 2 दोषियों को 7-7 की सजा सुनाई है। इसके साथ कोर्ट ने दोनों पर 5-5 हजार जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर एक माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

kips1025

जानकारी के मुताबिक, लोअर नंगल निवासी नीरज 12 मई 2014 में एक घर में घुसा। जहां बच्ची को अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन उसका साथी गांव माजरा दभोटा निवासी मक्खन सिंह बच्ची को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया, जहां उसने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गुरुवार को कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube