प्रजासत्ता।
– पंचायत गठन के लिए आयोजित आमसभा में लोगों ने जताई सहमति
प्रदेश में अभी ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर तिथियां घोषित नही हुई है, लेकिन लोगों ने पंचायत चुनावों के रोस्टर जारी होने के बाद आपसी सहमतियाें से पंचायतों का गठन करना शुरू कर दिया है। सोलन जिला के धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत नाहरी में पंचायत गठन को लेकर रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सभी गांव से लोगों ने भाग लिया। एक बडे मैदान में आयोजित इस बैठक में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया। बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने आपसी सहमति के साथ प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्याें के चयन का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को क्षेत्र के सभी लोगों ने स्वीकार किया व आपसी सहमति से सभी पदों का चयन किया।
नाहरी पंचायत में निर्विराेध चुने प्रधान-उपप्रधान
