पत्थर की मूर्तियों में जान डाल देते हैं नराता राम

Photo of author

Tek Raj


पत्थर की मूर्तियों में जान डाल देते हैं नराता राम

जी.एल. कश्यप
जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की नव गठित पँचायत केन्डोल के 56 वर्षीय नराता राम को पत्थर की मूर्तियां बनाने में महारथ हासिल है । मूर्तिकार नराता राम विभिन जगहों से पत्थर अपने घर पहुंचा कर सड़क के किनारे पिछले 30 वर्षों से पत्थरों को तराश कर मूर्तियां बनाने का कार्य रहे है । मूर्तियां बनाने का इनमें इस कदर जनून है कि गर्मी व सर्दी में भी खुले आसमान के नीचे इनके हाथ नही थमते । अपने पिता से पत्थर को तराशने का हुनर सीखने के बाद इस पुश्तैनी कला को अपनी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के मकसद से वे अपने बेटे,भाई व अन्य गाँव के लोगों को भी इस कला के हुनर सीखा रहे हैं।

x
Popup Ad Example