प्रजासत्ता।
औद्योगिक क्षेत्र परमाणु के निकट कोटी गांव के समीप चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कबाड़ी होने पहले इन गठरियों को देखा इसमें सब होने का अंदेशा हुआ तो इसकी सूचना देने वालों के माध्यम से पंचायत प्रधान तक पहुंची।
प्रधान ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद परमाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गठरियों को अपने कब्जे में लिया इसके बाद एसएफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची तो तो चादर में लिपटी हुई गठरियो को खोला गया तो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं फिलहाल महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोटी डाउनहिल साइड के पास चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिले हैं। एसएफएसएल की टीम ने मौके का दौरा किया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है। वही पुलिस थाना परवाणू में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।