अमित ठाकुर|
परवाणू की जनता परवाणू नगर की सड़कों को देख कर रो रही है| परवाणू की खस्ता हाल सड़कों की सुध सरकारी विभाग या परवाणू नगर परिषद ले या न ले परंतु कुछ परवाणू नगर के समाज सेवी संगठन या समाजसेवी लोग यहां के वाहन चालको की परेशानियों को नहीं देख पाते और लग जाते है निःस्वार्थ समाज सेवा में| आज कुछ ऐसा ही नज़ारा हमें परवाणू की सड़कों पर देखने को मिला|
परवाणू कसौली सड़क की हालत खस्ता, समाजसेवियों ने निभाई गड्ढे को भरने की जिम्मेदारी
