Document

परवाणू के दो युवा समाजसेवियों ने पुलिस थाना परवाणू के पुलिसकर्मीयों को किया सम्मानित

अमित।
कोरोना काल के दौरान पिछले 15 महीनो से अग्रिम पंक्ति में रह कर अपनी सेवाएँ दे रहे परवाणू के पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई के लिए परवाणू के दो युवा समाजसेवियों तरुण गर्ग व सचिन गोयल ने उन्हें सम्मानित किया है। सोमवार को पुलिस थाना परवाणू में थाना प्रभारी दया राम ठाकुर की मौजूदगी में दोनों समाजसेवियों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत अपनी सेवाएँ दे रहे पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को खजूर के पैकेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

kips1025

इस अवसर पर गणपति मेगा स्टोर परवाणू के मालिक तरुण गोयल व हरीश ब्रदर्स परवाणू के मालिक सचिन गोयल ने बताया की पुलिस कर्मी पिछले लगभग 15 महीनो से कोरोना जैसी महामारी के बीच फ्रंट लाइन में रहकर समाज की सेवा कर रहे है। इस बीच कई पुलिस कर्मियों को कोरोना भी हुआ लेकिन फिर भी अपने जान की परवाह किए बगैर वे अपनी ड्यूटी निभाते रहे। उनके इसी जज्बे के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

थाना प्रभारी परवाणू दया राम ठाकुर ने पुलिस कर्मियों की हौसला आफजाई करने के लिए परवाणू के समाजसेवी तरुण गर्ग व सचिन गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की दोनों ही समाजसेवी पुरे कोरोना काल के दौरान पुलिस प्रशासन की मदद करते आ रहे है। उन्होंने कहा की दोनो युवा समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे रहते है। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में दोनो युवाओं के योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube