Document

परवाणू के निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का हुआ भांडाफोड़

मंडी में निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियों को किया रेस्क्यू

परवाणू|
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के निजी होटल में देहव्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मामले में होटल मालिक और एक युवती को हिरासत में ले लिया है। वहीँ पुलिस दबिश के दौरान एक युवती को भी रेस्क्यू किया है। देर रात तक इस मामले में पुलिस की जांच चलती रह। होटल मालिक कालका जिला पंचकूला का रहने वाला बताया गया है और महिला ने खुद को जिरकपुर पंजाब का बताया है।

kips1025

पुलिस जानकारी के अनुसार परवाणू के साथ एक निजी होटल में काफी समय से देहव्यपार का धंधा चला हुआ था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली कि परवाणू स्थित होटल मालिक बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवा रहा है। बुधवार को भी एक युवती को बाहरी राज्यों से बुलाया गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम ‌गठित कर एक जाल बिछाया, जिसमें टीम का एक सदस्य ही ग्राहक बनकर होटल पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवती को रैस्क्यू किया। जबकि मामले में शामिल होटल मालिक सहित एक महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बीती रात परवाणू पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को गजल होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अपने ही एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर व कुछ पैसे चिह्नित करके होटल में भेजा। परवाणू थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मी को पैसे देने के बाद कमरे में युवती के पहुंचते ही सूचना देने को कहा।
इसके बाद नकली ग्राहक पुलिस कर्मी ने होटल पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी फूल चंद की अगुवाई में टीम लगभग रात 8:45 बजे होटल गजल में रेड करने पहुंची। जहां होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे व्यक्ति व सोफा पर बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी अनूप कुमार ने जब होटल की तलाशी ली तो उनके भेजे गए ग्राहक के कमरा नंबर 102 में एक युवती पाई गई।

पुलिस ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर मोहन कुमार तुली पुत्र बसत राम तुली निवासी मकान नंबर-288 कुराड़ी मोहल्ला कालका जिला पंचकूला हरियाणा और होटल गजल का मालिक बताया। सोफा पर बैठी महिला ने अपनी पहचान जिरकपुर, पंजाब के रूप में बताई। काउंटर पर बैठे होटल मालिक मोहन कुमार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से कुछ पैसे मिले। पैसों से मिलान करने पर यह वही नोट पाए गए जो नकली ग्राहक पुलिस कर्मी को दिए गए थे। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने थाना परवाणु में इन पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube