Document

परवाणू के सेक्टर 3 स्थित नाले में अवैध टनों के हिसाब से गिराई जा रही अवैध मिटटी

परवाणू के सेक्टर 3 स्थित नाले में अवैध टनों के हिसाब से गिराई जा रही अवैध मिटटी

बंसी बाबा । परवाणू
परवाणू के साथ लगते सेक्टर तीन में कई दिनों से टनों के हिसाब से अवैध मिटटी गिराई जा रही है जिसका खामियाज़ा ग्रामवासियों को भुगतना पद रहा है । कामली ग्रामवासी कमलजीत ने बताया की कामली में आये दिन कोई ना कोई कचरा या वैध मिटटी गिराने पहुँच जाता है । कमलजीत ने बताया की बीते कुछ दिनों से लगातार हमारे क्षेत्र में मिटटी गिराई जा रही है कभी यह मिटटी के टिप्पर रात को मिटटी गिरा जाते हैं तो कभी दिनदिहाड़े । कमलजीत ने कहा की एक बार तो हमने टिप्पर पकड़ लिए थे परन्तु प्रशासन ने ना तो उनका चालान काटा और ना ही कोई कार्यवाही की ।

kips1025

ग्रामवासी कमल जीत ने बताया की इस विषय पर 31 जनवरी को नगर परिषद् व फारेस्ट विभाग को शिकायत की जा चुकी है और हर रोज़ उन्हें इस बारे बताया भी जा रहा है परन्तु विभाग के कानों में आज तक जूं नहीं रेंगी और जब भी विभागों को शिकायत की जाती है तो वह एक दूसरे पर बात डालते रहते हैं । कमलजीत ने कहा की यह विषय गंभीर है व यहां के स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी इस सब में हमारी कोई बात नहीं सुनते और ना ही इस सब पर कोई कार्यवाही करते हैं इसलिए अब इसकी शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री को की जायेगी ताकि इस प्रकार के कृत्य ना हो ।

परवाणू नगर परिषद् के सेनेटरी इन्स्पेक्टर ने बताया की मिटटी गिराए जाने की शिकायत मिली थी जिस पर हमने अपने कर्मचारी को दिन में इस विषय व मौके पर नज़र बनाये रखने को बोला गया है । करमचंद वर्मा ने कहा की स्थानीय निवासियों को भी हमने बोला है यदि कोई टिप्पर मिटटी या कचरा गिरता मिलता है तो उसकी फोटो और वीडियो हमें बना कर दें ताकि उनके चालान किये जाएँ साथ ही जो क़ानूनी कार्यवाही होगी वह भी उनके खिलाफ की जायेगी ।

परवाणू क्षेत्र के फारेस्ट अधिकारी राजेश गुप्ता से इस विषय पर पूछा गया तो राजेश गुप्ता ने बताया की जिस जगह मिटटी गिराए जाने की शिकायत की गई है वह भूमि वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है बल्कि वह ज़मीं नगर परिषद् के अधीन है। गुप्ता ने कहा की हम विभाग की और से इस शिकायत को नगर परिषद् को अग्रेषित कर देंगे और उनसे उचित कार्यवाही करने की मांग करेंगे ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube