अमित ठाकुर |परवाणू
-परवाणू थाना के तहत कैंटर द्वारा टैक्सी को टक्कर मारकर कैंटर ड्राइवर का मौके से फरार होने का मामला दर्ज किया गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत हरियाणा के अमित चाबा ने कैंटर न. यू.पी 80 एफ.टी -3457 के चालक के खिलाफ थाना परवाणू में शिकायत दर्ज कराइ है|
शिकायत में अमित ने बताया की वह टैक्सी न. एच.आर .67 बी 6615 में सवारी लेकर चायल से दिल्ली की ओर जा रहा था शाम को करीब 6:30 जब वह टिपरा के नजदीक पहुंचा तो एक टेंकर यू.पी 80 एफ.टी -3457 ने उसकी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| उसने बताया की ट्रैफिक के कारण टिपरा के नजदीक गाड़ियां कतार में धीरे धीरे चल रही थी कैंटर की टक्कर से उसकी गाड़ी सामने जा रही क्रेटा गाड़ी से टकरा गयी|
हादसे के बाद कैंटर का चालक कैंटर छोड़ कर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा छानबीन करने पर चालक का नाम व् पता नत्थी खां पुत्र गफूर खां रिहाइश राजपुरा आगरा मालूम हुआ| पुलिस द्वारा कैंटर चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी ,व् लापरवाही का मामला दर्ज कर चालाक की तलाश शुरू कर दी गयी है| थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बतया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आयी है केवल गाड़ी का नुकसान पाया गया है पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है|