Document

परवाणू- गणपति विसर्जन के समय 18 वर्षीय युवक की गई जान

परवाणू- गणपति विसर्जन के समय 18 वर्षीय युवक की गई जान

अमित ठाकुर | परवाणू
रविवार को पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत, श्री गणेश जी चतुर्थी महोत्सव पर औधोगिक क्षेत्र परवाणु के प्रवासी कामगार, श्री गणेश जी की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए परवाणु के साथ लगते गांव कामली के समीप कौशल्या खड्ड में गये हुए थे। जोकि गणेश जी की मूर्ति को प्रवाहित करने के दौरान एक नवयुवक संजीत कुमार सुपुत्र चंडी राम निवासी गांव शीतल नारावाह डाकघर शुकुल नारावाह जिला गोपालगंज बिहार हाल रिहायश झुग्गी झोपड़ी नजद आयशर फैक्ट्री सैक्टर 02 परवाणु, आयु करीब 18 वर्ष, कौशल्या खड्ड में बनाए गए चेक डैम के गहरे पानी में चला गया जिसे तैराना नहीं आता था जिस कारण वह पानी में डूब गया।

kips1025

मौका पर मौजूद लोगों ने संजीत कुमार उपरोक्त को कौशल्या खड्ड के पानी से बाहर निकाला और इलाज हेतू 108 Ambulance द्वारा ईएसआई अस्पताल परवाणु ले जाया गया। जहां पर संजीत कुमार उपरोक्त को डाक्टर साहब ने Brought Dead घोषित कर दिया।

डी एस पी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की और बताया यह वाक्या गणेश विसर्जन पर काम्ली स्थित कौशल्या नदी मैं गणेश विसर्जन के समय हुआ ! मामले की जांच अभी जारी है और जो उचित कानून कार्यवाही होगी वह की जाएगी
ड़ी एस पी रोल्टा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube