नप परवाणू के 6 पार्षदों ने डीसी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
बंसी बाबा । परवाणू
नगर परवाणू की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा ही नाटकीय मोड़ आ गया। नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा व उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा के विरुद्ध 6 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव ला दिया है। सोलन में उपायुक्त कृतिका कुलहरी के सामने पेश होकर 6 पार्षदों ने लिखित तौर पर यह अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास पास लाने वाले पार्षदों में 4 कांग्रेस समर्थक व 2 भाजपा समर्थक पार्षद है।
परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस नोटिस
