Document

परवाणू: बासड़े के मेले पर मां शीतला के दर पहुंचे सैकड़ों लोग

परवाणू: बासड़े के मेले पर मां शीतला के दर पहुंचे सैकड़ों लोग

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू में कोरोना काल के बाद शीतला माता मंदिर का मेला इस मंगलवार से शुरू हुआ। जिसमे परवाणू कालका व पिंजौर ब आस पास से हज़ारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका व पूजा अर्चना की। परवाणू के शीतला माता मंदिर में मंगलवार सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था और कतारबद्ध तरीके से लोगों ने मंदिर में माथा टेका तथा मेले का आनंद उठाया। मेलों के दौरान लोग मां के दरबार में बच्चों और बड़ों को होने वाली फोड़े, फूंसी, चिकनपॉक्स आदि रोगों से निजात पाने के लिए दरबार में शीश नवाया।

kips1025

श्रद्धालुओं ने मंदिर में पवित्र जल, गुलगुले, चने, खील बताशा और अनाज का प्रसाद तथा अनाज अर्पित किया। परवाणू स्थित शीतला माता मंदिर की यह भी मान्यता है की माताए अपने बच्चों की खुशहाली को लेकर भी इस मंदिर मैं प्रार्थना करती है व जिन बच्चों को त्वचा से जुडी कोई भी बिमारी हो तो मंदिर में झाड़ू और नमक चढाने व पूजा अर्चना करने से वह बिमारी ठीक हो जाती है। यह मेला परवाणू बेरियर समीप माता फूलन देह शक्ति पीठ में भी लगता है जहां हिमाचल व हरियाणा के हज़ारो श्रद्धालु हर वर्ष शीश नवाते है और पूजा अर्चना करते है । परवाणू व आसपास के ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन से माग की है कि इस प्राचीन मेले को जिला स्तर का मेला घोषित किया जाए

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube