Document

परवाणू में एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टॉक किये गए पैकिंग मैटीरियल लगी में आग, 5 लाख का नुकसान

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

परवाणू|
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के सैक्टर 2 में स्थित एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टॉक किये गए पैकिंग मैटीरियल खाली गत्तों की पेटियों में आग लगने का मामला सामने आया है। हलांकि आगजनी के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। इस आगजनी में पांच लाख का नुकसान होने का अनुमान लगया गया है।

kips1025

जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को समय दिन के करीब 11.30 बजे एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टॉक किये गए पैकिंग मैटीरियल खाली गत्तों की पेटियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड परवाणु के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी ककी इस घटना में किसी को कोई जानी नुक़सान होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से पैकिंग मैटीरियल के जलने का लगभग 5,00,000/रूपए का नुक़सान होना बतलाया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube