Document

परवाणू में डेढ़ किलो चरस के साथ चंबा का युवक गिरफ्तार

arest, Mandi News

परवाणू|
कालका-शिमला नेशलन हाईवे पर परवाणू पुलिस ने चंबा के युवक से डेढ़ किलो चरस बरामद की। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाके के दौरान की है। पुलिस ने कार से 1.450 ग्राम चरस बरामद की।

kips1025

जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस ने शनिवार देर रात हाईवे पर नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली की एक गाड़ी न0 HP73-0073 (Creta) चण्डीगढ़ से परवाणू की तरफ आ रही है जिसमें राहुल कुमार नाम का युवक सवार है । जो राहुल कुमार चरस/भांग की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा करता है तथा यह परवाणू से होते हुए धर्मपुर में किसी को बड़ी मात्रा में भांग/चरस सप्लाई करने जा रहा है ।

कुछ समय पश्चात एक गाडी न0 HP73-0073 परवाणू की तरफ से आई जिसे रोककर सड़क के किनारे पार्क करवाया ,पूछने पर गाड़ी में सवार युवक ने अपना नाम राहुल कुमार S/O श्री हाकम चंद शर्मा गांव करियां डा0 भड़ीया कोठी तह व जि0 चम्बा उम्र 25 वर्ष बतलाया । गाडी न0 HP73-0073 उपरोक्त की तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से कुल 1.450 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई उधर, डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने हाईवे पर नाके के दौरान युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube