अमित ठाकुर। परवाणू
परवाणू में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। जिस व्यक्ति की जान गई उनका नाम रघुवीर सिंह चाँगरा उम्र लगभग छयालिस (46) वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह और वह टकसाल गावं के निवासी थे। मूलतः मृत व्यक्ति गाव डैन हमीरपुर जिला के रहने वाले थे।