Document

परवाणू मे आयकर विभाग का कर सहायक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रिश्वत

-सीबीआई शिमला की टीम ने की कार्रवाई, आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग मे कार्यरत है आरोपी
परवाणू।
परवाणू स्थित आयकर विभाग मे कार्यरत कर सहायक को सीबीआई शिमला की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने का आरोपी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन यूनिट मे कार्यरत था । एक पार्टी की शिकायत पर सीबीआई शिमला की टीम ने देर शाम यह कार्रवाई अमल मे लाई है।

kips1025

जानकारी के अनुसार सीबीआई शिमला की टीम ने परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन यूनिट मे कार्यरत टैक्स असिस्टेंट मनीष बेदी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है की आरोपी किसी फर्म से काम के बदले उपरोक्त राशि की मांग कर रहा था। संबंधित फर्म की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है, हालांकि फर्म का नाम जगजाहिर नहीं किया जा रहा है। इस मामले मे आयकर विभाग का कोई अधिकारी बयान देने के लिए सामने नहीं आ रहा है।

गौरतलब है की परवाणू में कई ऐसे अहम विभाग है जिसमें इस प्रकार के आरोप लगते रहते हैं | बीते दिनों प्रदुषण विभाग का एक बड़ा अधिकारी लगभग 30 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों उन्ना विजिलेंस टीम ने पकड़ा था | ऐसा ही एक मामला नकली घी मार्का लगाने का मामला भी कुछ समय सामने आया था | इस विषय को लेकर स्थानीय जनता से पूछे जाने पर लोगों का कहना हैं की इतनी भारी भरकम तनख्वा लेने के बावजूद इस प्रकार के मामले सामने आना दुर्भाग्यपूर्ण है जिस पर कानून द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ताकी अन्य अफसरों को भी इस को लेकर सबक मिल सके और थोड़ा भय पैदा हो |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube