-सीबीआई शिमला की टीम ने की कार्रवाई, आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग मे कार्यरत है आरोपी
परवाणू।
परवाणू स्थित आयकर विभाग मे कार्यरत कर सहायक को सीबीआई शिमला की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने का आरोपी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन यूनिट मे कार्यरत था । एक पार्टी की शिकायत पर सीबीआई शिमला की टीम ने देर शाम यह कार्रवाई अमल मे लाई है।
परवाणू मे आयकर विभाग का कर सहायक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
