परवाणू।
परवाणू थाना के अंतर्गत शातिरों द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़ कर कैमरा व् अन्य कीमती चीजों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परवाणू शिमला हाइवे पर स्थित मदन स्टूडियो से शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने कैमरा व् अन्य चीजे चुरा ली।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में परवाणू के सेक्टर पांच के स्थायी निवासी मदन मेहरा ने बताया कि शनिवार को वह किसी समारोह में फोटोग्राफी के लिए गए। वहां से देर रात लौटने के बाद उन्होंने अपना केनन कंपनी का कैमरा दुकान में रखा और शटर का ताला लगा कर चले गए। रविवार को अक्सर बाजार बंद होता है इसलिए उन्होंने अपनी दूकान भी नहीं खोली तथा शाम को परिवार के साथ लौटते हुए किसी काम से वह अपनी दुकान के पास पहुंचे।
परन्तु जब वह शटर खोलने को झुके तो ताला नहीं था शटर उठाकर अंदर प्रवेश किया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। तथा दुकान के अन्दर रखा कैमरा Cannon मार्क-2, चार लैंस व 2 Video कैमरा भी दुकान के अन्दर से गायब थे । उन्होंने बताया की चोर लगभग नौ लाख का सामान चुरा ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।