Document

परवाणू शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार होते रहे हादसे

परवाणू शिमला नेशनल हाईवे पर लगातार होते रहे हादसे

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू -सोलन नेशनल हाईवे पांच पर गुरुवार को लगातार सड़क हादसे होते रहे दिनभर में करीब तीन बार अलग-अलग वाहन आमने-सामने भिड़े। जानकारी के अनुसार चक्की मोड़ के पास लैंडस्लाइड के कारण हाईवे की पहाड़ी की तरफ की लेन बंद थी जिसके कारण दोनों तरफ की ट्रैफिक एक लेन पर चल रही है । स्थानीय लोगों ने बताया कि चक्की मोड़ में बार -बार हादसे होते रहे जिसमें कुछ सवारों को चोटें आईं व कुछ के वाहनों को भारी नुक़सान हुआ ।

kips1025

देर शाम भी शिमला की ओर जा रही वोल्वो बस से भी एक कार टकरा गई। इससे कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया जिससे सफर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ दुर्घटना ग्रस्त हुए लोगों ने मौके पर ही मामले निपटाए । फोरलेन निर्माण कंपनी ने उपयुक्त स्थानों पर डायवर्सन के बोर्ड भी लगाए हैं इसके विपरित वाहन सवार सिंगल लेन पर तेज गति से चल रहे हैं । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है ।बरहाल यातायात पुलिस सावधानी से चलने की अपील कर रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube