-स्थानीय लोगों का कहना की कोई हिमाचली खोखे लगाए तो उसके लिए क़ानून और यदि प्रवासी लगाए तो सब माफ़, दोहरा मापदंड क्यों
बंसी बाबा । परवाणू
हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू बाईपास से लेकर जाबली तक हर रोज़ अवैध रूप से व बिना किसी सरकारी स्वीकृति के खोखों व रेहड़ी फड़ी लगाने वालों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है । राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच पर लगने वाले खोखों रेहड़ी फड़ी वालों के कारण इस राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर होने वाली दुकानों, ढाबों व छोटे छोटे होटलों को भारी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है । राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच पर लगये गए खोखो व रेहड़ी फड़ी लगाने वालों पर किसी भी सरकारी विभाग की स्वीकृति होने व ना होने को लेकर सरकारी तंत्र पर सवाल उठने लगे है और यह भी संदेह बढ़ गया है की एनएच पांच पर यह खोखे वैध रूप से है या फिर अवैध तरीके से लगाए गए हैं।
बता दें, बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर अवैध ढंग से लगाए गए खोखों पर भी सवाल उठने लगे हैं | शुक्रवार को स्थानीय दुकानदार व ढाबा मालिक बिंदु अत्री ने बताया की राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच पर लगने वाले खोखों के कारण यहां के दुकानदारों, ढाबों व छोटे छोटे रेस्टोरेंट या होटल वालों को काम करने और आर्थिक नुक्सान होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं । दुकानदारों का कहना है की हम दुकानों को लेकर भारी शुल्क (किराया) देते हैं और सरकार को टेक्स देते हैं, सभी प्रकार का सामान रखते है परन्तु फिर भी हमारा व्यापार शून्य हो चुका है।
यह सब सड़क के किनारे लगाए गए खोखों, रेहड़ी फड़ी वालों के कारण हुआ है । स्थानीय व लोकल व्यापारीयों का कहना है की एनएच पर जब कोई हिमाचली खोखा लगाता है तो उसको कानून का पाठ पढ़ाया जाता है और जब कोई प्रवासी उक्त स्थानों पर खोखा रेहड़ी लगाता है तो उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती | यह दोहरा मापदंड केवल हिमाचल के लोगों के साथ ही क्यों अपनाया जाता है । सरकार व कानून पालिका को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए।
उधर’, कोटी नम्ब पंचायत के उपप्रधान लक्ष्मीदत्त अत्री (बब्बू अत्री) ने बताया की दतियार या दतियार के समीप जितने भी खोखे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर लगाए गए हैं वह सब अवैध हैं । बब्बू अत्री ने कहा की जो जानकारी हमारे पास उपलब्ध हैं उसमे इन सभी खोखा धारकों ने किसी भी सरकारी विभाग से कोई स्वीकृति नहीं ली है और ना ही पंचायत ने इन्हे कोई स्वीकृति दी है और ना ही पंचायत के पास इन सभी खोखा धारकों का पंजीकरण है । उप प्रधान लक्ष्मीदत्त अत्री ने कहा की इन सब खोखों व रेहड़ी फड़ी वालों की जांच होनी चाहिए और जो निर्णय हाई कोर्ट का एनएच पर खोखा रेहड़ी लगाए जाने को लेकर आया था उसके अनुसार कार्यवाहीं होनी चाहिए |
डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा की ऐन एच 05 पर लगने वाले सभी खोखे व रेहड़ियां अवैध रूप से लगाई गई है । डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा की यदि इन स्थानों पर खोखा धारकों की लड़ाई झगडे होते हैं तो इस पर पुलिस आगे हाई कोर्ट के दिशानिर्देशों के आधार पर सख्त कार्यवाही करेगी ।