अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर हर रोज़ किसी ना किसी प्रकार का हादसा होता रहता है, ऐसा ही रविवार देर शाम सांय जाबली स्थित फ्लाई ओवर के पास पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान हाईवे पर गिर गई गनीमत यह रही कि गुजर रहे वाहन इसकी चपेट में नहीं आए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया ! चट्टान के गिरने से परवाणू शिमला राष्ट्रिय मार्ग की एक लेन बंद हो गई है, राष्ट्रिय मार्ग पांच की एक लेन बंद होनें से वाहनों की आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
परवाणू-शिमला नैशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही फोरलेन निर्माण कंपनी के लोग मौके पर पहुंच गये और लेन को खोलने का कार्य शुरू कर दिया । परवाणू-शिमला नैशनल हाईवे पर दोबारा ऐसा ना हो इसके बारे में भी सरकार व फोरलेन निर्माण कंपनी को सोचने की आवश्कता है क्यूंकि अभी तो लैंडस्लाइड से कोई हताहत नहीं हुआ परंतु आगे ऐसा ना हो ये भी मुमकिन नहीं है !