अमित ठाकुर (परवाणू)
बीते 31-03-2021 की रात लगभग साढ़े आठ बजे के समय परवाणू में अज्ञात जीप द्वारा सड़क दुर्घटना में मारे गए टकसाल निवासी मृतक रघुवीर सिंह चाँगरा के परिजनों नें हिमाचल सरकार से न्याय की गुहार लगाई| मृतक के परिजनों नें आज कहा कि उनका परिवार बहुत ग़रीब है और परिवार में दो छोटे बच्चे है और हमारा पूरा परिवार का पालन पोषण मृतक की कमाई पर निर्भर था|
परवाणू हादसे में मृतक के परिजनों की जयराम सरकार से गुहार,मृतक की कमाई पर निर्भर था परिवार
