Document

परवानू : कर्मचारी बीमा निगम का निरीक्षक 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

अमित ठाकुर|परवाणू
हिमाचल स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) में ईएसआईसी शाखा कार्यालय परवाणू में तैनात निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को 4500/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

kips1025

विजिलेंस ने पीसी अधिनियम की धारा 02/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।  निरीक्षक द्वारा परवाणू, हिमाचल प्रदेश में एक औद्योगिक इकाई के नियमित निरीक्षण के एवज में शिकायतकर्ता से 4500/- रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए अरेस्ट किया गया है।

मिली जानकारी मुताबिक परवाणू के उद्यमी केतन पटेल की शिकायत पर विजिलेंस की 6 लोगों की टीम ने यह कार्रवाही की। जानकारी के अनुसार राजिंदर कुमार केतन पटेल से इंस्पेक्शन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था तथा न देने के एवज में उसकी गलत रिपोर्ट बनाकर उसे परेशां करने की धमकी दे रहा था।

विजिलेंस पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की अगुवाही में 6 लोगों की टीम ने सुनियोजित तरीके से इस गिरफ़्तारी को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा की राजिंदर कुमार उद्यमी केतन पटेल से उनके एक उद्योग सतोल केमिकल यूनिट 2 प्लाट नंबर 42 सेक्टर 1 के निरिक्षण के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर यह रिश्वत के पैसे लेने के लिए उनके उद्योग सतोल केमिकल आया जहाँ हमारी टीम ने इसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube