Document

पार्षद रणजीत ठाकुर ने किया पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू सेक्टर-4 वार्ड सात के युवा पार्षद रणजीत ठाकुर एवं वार्ड निवासियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया ! कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों व् अन्य लोगों के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वन संरक्षक चंद्र कुमार उपल ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ! पौधरोपण के अवसर पर वार्ड सात के युवा पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर व वार्ड के निवासियों द्वारा ट्रीगार्ड के साथ 50 पौधे लगाए गए जिनमें रुद्राक्ष, सदाबहार ,नीम व अन्य पौधे भी शामिल हैं ! इस मौके पर वार्ड के स्थानिय निवासियों ने स्वछता का भी संदेश दिया और सभी से पर्यावरण को बचाने एवं पर्यावरण को स्वछ रखनें की अपील की ! इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सात के पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया !

kips1025

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ व् हरा भरा रखने के लिए हम हर समय प्रयासरत है ! उन्होंने पौधरोपण के कार्यक्रम में शामिल होने तथा स्वछता अभियान के लिए वरिष्ठ वन संरक्षक चंद्र कुमार उपल एवं स्थानिय निवासियों का आभार व्यक्त किया ! युवा पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर ने कहा की शहर के विकास व् इसे स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के लिए सभी को यथाशक्ति सहयोग करना चाहिए ! शहर के विकास के लिए सरकार के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाओं को एक होकर काम करना चाहिए !

वरिष्ठ वन संरक्षक चंद्र कुमार उपल ने रणजीत सिंह ठाकुर के कार्यों की सराहना की व् उन्हें पौधरोपण के कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी !
इस अवसर पर वार्ड सात पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर के साथ पवन शर्मा, सुरेंद्र संदल, रंजीत सिंह (हेप्पी), प्रीतम परमार, अश्वनी डोगरा, सुभाष शर्मा, अंजू, पवन धिमान, गुरदयाल ठाकुर, जीडी शर्मा, अंकुश, सुनील डुल्टा, शंभू कुमार, अमित, संदीप, प्रभु कुमार व अन्य वार्ड निवासी मौजूद रहे !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube