दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने बैंक की ओर से विधवा को सौंपा चेक
सैलरी एकाउंट के तहत मिलने वाला यह हिमाचल का पहला मुआवजा है
8 जुलाई
बद्दी (सोलन)।
हमीरपुर निवासी स्व. अंकुश डोगरा की पत्नी अनिता कुमारी को पीएनबी बद्दी की ओर से 18 लाख का चेक दिया। इससे पहले बैंक ने दो लाख रुपये का चेक दे चुके है। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने एक सादे समारोह में अंकुश डोगरा की पत्नी को बैंकी की ओर से जारी राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी भी उपस्थित रहे। सैलरी एकाउंट के तहत मिलने वाला यह हिमाचल में पहला मुआवजा है।
हमीरपुर निवासी अंकुश डोगरा बद्दी की आईसोलोएड कंपनी में कार्यरत था। कंपनी की ओर से अंकुश का खाता बीएनबी बैंक में सैलरी एकांउट में खोला हुआ था। जिसके तहत दुर्घटना में जान जाने पर 20 लाख की मुआवजा राशि मिलने का प्रावधान है। तीन माह पहले अप्रैल माह में अंकुश डोगरा कंपनी से घर जाते समय नालागढ़ के समीप दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिस पर बैंक के मुख्य प्रंबधक राजेश कुमार और प्रंबधक तरूण कुमार सिंह के अथक प्रयासों से उनकी पत्नी अनिता को मुआवजा राशि प्रदान की गई। खाते का एटीएम होने पर दो लाख रुपये अनिता को पहले मिल चुके थे।
दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अनिता देवी को चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बैंक का पहला मामला है। जहां पर इस तरह से सुविधा कामगारों को प्रदान की गई। बद्दी के अन्य बैंकों को भी इस तरह की सुविधा कामगारों को देनी चाहिए। किसी की मौत की क्षति को तो कोई पूर नही ं कर सकता है लेकिन मृतक के आश्रितों को इससे कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने आनिता से कहा कि उन्हें कभी भी कोई जरूरत पड़े तो वह उसकी सहायता करने को तैयार है।