Document

पूर्व विधायक राम कुमार का तंज : चुनावी साल में घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार

बद्दी।
साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक दो नुक्कड़ सभाओं के अलावा पहली बार दून में जनसभा करने का कष्ट उठाया उसके लिए मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद। उम्मीद है कि चुनावी साल के अंत में की गई घोषणाएं मात्र कोई घोषणाएं ही न रह जाएं। क्योंकि साढ़े चार साल में तो सरकार बेसुध ही रही अब प्रदेश में घूम-घूम का विकास की घोषणाएं की जा रही हैं जो कि सिर्फ स्टंट है। बद्दी में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर साढ़े चार साल काम किया होता तो चंडी जनसभा में बिना वर्दी कॉलेज के छात्र, सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनवाड़ी वर्करों को डरा धमकाकर जनसभा में न बुलाना पड़ता। राम कुमार चौधरी ने कहा कि चंडी मेले के नाम पर चंडी में तामझाम सजाकर लोगों के साथ छल किया गया। कालेज की घोषणा सरकार के चुनावी घोषणापत्र में थी, जो पूरी होगी या नहीं किसी को पता नहीं। सबसे शर्मनाक तो यह रहा है कि जो डिमांड चार्ट पंचायत व क्षेत्र के लोगों ने बनाया था उसे विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष पढ़ा ही नहीं।

kips1025

राम कुमार चौधरी ने दून विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधायक परमजीत सिंह पम्मी अपनी साख बचाने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए कामों के शिलान्यास व उद्घाटन करवा रहे हैं। साढ़े चार साल में अगर विधायक ने किसी विकास कार्य की डीपीआर बनाई हो और कोइ बड़े विकास कार्य अपने प्रयासों से दून क लिए स्वीकृत करवाए हों तो विधायक श्वेत पत्र जारी करें। भुड्ड भटौली पट्टा रोड़ की डीपीआर कांग्रेस के समय से स्वीकृत है। चंडी पेयजल योजना की पांच साल पहले शुरू कर दी गई थी और टैस्टिंग भी हो गई थी। मेन टैंक से पांच पांच लाख लीटर के टैंक हाड़ा, घड़सी, दाड़वा में बनाए गए थे और पाईप लाईन बिछानी शुरू कर दी थी। लगभग 500 किलोमीटर पाईप लाईन स्वीकृत की गई थी जो भाजपा सरकार साढ़े चार साल नहीं बिछा पाई। चौधरी ने कहा कि पट्टा बडहली स्कीम स्टेज-2 को 70 लाख रूपये स्वीकृत किए गए थे जो विधायक की नासमझी से रद्द हो गए। कुठाड़ खड्ड पर सिंचाई योजना स्वीकृत की गई थी जो शुरू नहीं हो पाई। बस्सी पेयजल योजना को पूर्व विधायक चौ. लज्जा राम ने स्वीकृत किया था और चली हुई स्कीम का उद्घाटन 12 साल वाद विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मंत्री महेंद्र सिंह से करवाया। घरेड़ पट्टा रोड़ पुल पर मैट बिछना था जो आज तक नहीं बिछा। बिजली बोर्ड का 33 केवी गोयला सव स्टेशन का जो उद्घाटन हुआ इसे पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने स्वीकृत किया था।

काम मेरा नाम तेरा वाह भाजपा सरकार, रोड़ की टायरिंग पर भी फोड़ देते हैं नारियल
पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि साढ़े साल में दून में काम मेरा और नाम तेरा चल रहा है। विधायक एक भी डीपीआर व योजना बता दें जो उन्होंने स्वीकृत करवाई हो। 36 टयूबवेल कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए जिसमें से कई टयूबवेल अभी तक नहीं बन पाए। पहले से बनी हुई सडक़ों के दोबारा उद्घाटन किए जा रहे हैं जो समझ से परे हैं। पहाड़ी पंचायत में औद्योगिक क्षेत्र बनलगी को बसाने के लिए कांग्रेस सरकार ने 95 बीघा भूमि उद्योग विभाग को ट्रांसफर की गई ताकि महिलाओं व लोगों को रोजगार मिल सके। जिस पर उद्योगपतियों ने मढ़ावाला बरोटीवा पट्टा बनलगी सुवाथू रोड़ के चौड़ा करवाने की मांग उठाई। जिस पर मैंने दिल्ली जाकर इस रोड़ को नेशनल हाईवे स्वीकृत करवाया लेकिन परमजीत सिंह पम्मी के कार्यकाल में इस नेशनल हाईवे की नोटिफिकेशन रद्द हो गई और यह रोड़ मेजर डिस्टिक रोड़ बनकर रह गया।

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि फेलियर विधायक की चंडी जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हुआ। एसडीएम, बीडीओ और पंचायतों को लोग जुटाने के फरमान जारी किए गए थे। आशा वर्कर, पंचायत प्रतिनिधी, सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारियों व कालेज के छात्रों को बिना बर्दी टैंट भरने के लिए चंडी पहुंचाया गया। राम कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री की जनसभा को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि यह सरकार उद्घाटन और पट्किाओं की सरकार बनकर रह गई।

पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी के साथ दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, भाग सिंह, प्रेम चंद जाडला, हरी शर्मा पट्टा, डा. प्रदीप, अरूण दत्त, हरमेश ठाकुर दाड़वा, हेम चंद, वीना रघुवंशी, प्रज्जवल गुप्ता, कैलाश चंद, सतीश रघुवंशी, पूर्व नप चेयरमैन मदन लाल चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, राम प्रकाश, मलूकचंद, संजीव कुमार संजू समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube