Document

पेशी के दौरान नालागढ़ कोर्ट से हुआ फरार हुआ हत्या का आरोपी

पेशी के दौरान नालागढ़ कोर्ट से हुआ फरार हुआ हत्या का आरोपी

नालागढ़|
नालागढ़ कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी के लिए लाए गए हत्या का आरोपी फरार पुलिस को चकमा देकर हो गया। दरअसल, आरोपी गंगू मांझी को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था आरोपी आईपीसी की धारा 302 के तहत सजा काट रहा था।

kips1025

जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 10 बजे नालागढ़ कोर्ट में कंडा जेल से दो पुलिसकर्मियों के साथ 302 के आरोपी को सेशन कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। इस दौरान आरोपी गंगू मांझी ने शौचालय जाने की बात कही और नालागढ़ कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गया। यहां से वह खिड़की के रास्ते कोर्ट से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि नालागढ़ कोर्ट से 302 में आरोपी कैदी कोर्ट परिसर से फरार हो गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है साथ ही बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नाके भी लगा दिए गए हैं और जल्द ही आरोपी गंगू मांझी को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube