Document

पे ग्रेड बढ़ाने को लेकर एचआरटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन

सोलन।
एचआरटीसी सोलन डिपो के चालक व परिचालकों ने आज नया बस अड्डा पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सोलन डिपो के महासचिव नव कांत ने बताया कि उन सब की एक ही मांग है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को क्लर्क के बराबर पे स्केल दिया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि 2012 में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन के अनुसार हमारा पे 10300+3200 ग्रेड पे हुआ था। परंतु अब सरकार ने 2022 में हमारा ग्रेड पे 2400 से घटाकर 1900 कर दिया है। उन्होंने कहा कि 27 डिपो के 5000 कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

kips1025

यदि सरकार हमें नोटिफिकेशन 2012 के अनुसार दिया गया ग्रेड पे नहीं देती है तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे । उन्होंने बताया कि अभी 12 तारीख को हमारी बैठक होने वाली है। जिसमें हम आगे की कार्यवाही के लिए निर्णय लेंगे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, चमन लाल, तनिश, अरविंद महलोच, गुलजार सिंह, अनिल, अतुल, नीमचंद, रजनीश, सतीश, हेमराज, हुकमचंद, अजीत व परविंदर मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube